•   Wednesday, 27 Nov, 2024
The two day Krishna Janmashtami fair of Karelabag faded due to rain

बारिश के कारण फीका पड़ा करैलाबाग का दो दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी मेला

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बारिश के कारण फीका पड़ा करैलाबाग का दो दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी मेला

प्रयागराज के करैलाबाग इलाके में हर वर्ष की भांति इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। 26 अगस्त से 27 अगस्त तक चले इस मेले में स्थानीय प्रशासन और कोतवाली करैली पुलिस बल ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैदी दिखाई। 

हालांकि, इस बार मेला फीका नजर आया। मेले के दूसरे दिन हुई भारी बारिश के कारण मेले का आनंद लेने के लिए आए लोगों की संख्या कम हो गई। लगभग 1 किलोमीटर तक सड़कों पर लगी लाइटें और सजावट मेला कमेटियों द्वारा तैयार की गई थी, लेकिन बारिश के कारण उत्सव का माहौल फीका पड़ गया। 

जिला अपराध निरोधक कमेटी और एंटी क्राइम की टीम भी मेले में सक्रिय नजर आई। मनीष निषाद ने बताया कि हर बार मेले के दूसरे दिन भारी भीड़ रहती थी, लेकिन इस बार बारिश के कारण भीड़ नहीं आई। 

प्रथम दिन निषाद राज पार्क में महापौर गणेश केसरवानी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुछ लोग बारिश में भीगते हुए भी मेले का आनंद लेते नजर आए, लेकिन फुटपाथ के छोटे दुकानदारों को उम्मीद से कम बिक्री होने के कारण नुकसान झेलना पड़ा।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)