ऑनलाइन धोखाधड़ी में पीड़िता को मिला न्याय एक लाख चौहत्तर हजार रुपये पुलिस ने वापस कराए
ऑनलाइन धोखाधड़ी में पीड़िता को मिला न्याय एक लाख चौहत्तर हजार रुपये पुलिस ने वापस कराए
प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र में साइबर हेल्प डेस्क द्वारा एक बड़ी कामयाबी हासिल की गई है। ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकार श्रीमती कल्पना यादव, पत्नी सुरेन्द्र कुमार यादव, निवासी ग्राम भदकार, नीबीकलां, के खाते से 1,74,000 रुपये की ठगी की गई थी। पीड़िता ने तत्काल NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और थाना झूंसी में रिपोर्ट पंजीकृत कराई गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर हेल्प डेस्क ने उक्त धनराशि को होल्ड कराया। 29 सितंबर 2024 को पीड़िता के खाते से कटे हुए 1.74 लाख रुपये सफलतापूर्वक वापस कर दिए गए।
धनराशि प्राप्त होने पर पीड़िता और उनके परिवार ने राहत की सांस ली और प्रयागराज पुलिस की सराहना की। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।
पुलिस टीम: निरीक्षक ओमप्रकाश यादव और कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार यादव ने इस सफल कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद