•   Saturday, 05 Apr, 2025
The women of Mirzapur Rajapur village surrounded the police station for hours

मीरजापुर राजापुर गांव की महिलाओं ने किया थाने का घेराव घंटो काटा बवाल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मीरजापुर राजापुर गांव की महिलाओं ने किया थाने का घेराव घंटो काटा बवाल

मड़िहान मीरजापुर राजपुर गांव में मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए आरोपी को पुलिस द्वारा छोड़ने पर आक्रोशित महिलाओं ने थाने का घेराव करते हुए थाने के गेट पर  काटा बवाल हड़कंप।
राजपुर गांव निवासी बबलू सिंह कई वर्षों से  हीरोइन बेचने का कार्य लुकाछिपी कर करते थे जिससे गांव बच्चे व बूढ़े इसकी जद में आ गए थे ग्रामीणों के विरोध के बावजूद पुलिस की सह पर यह गोरख धंधा मजे से फल फूल रहा था जिससे गांव में चोरियों में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा था कई परिवार इस लत से बर्बादी के कागार पर खड़ा हो गया है ग्रामीण इस धंधे को बंद कराने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ आला अधिकारियों तक गुहार लगाई लेकिन किसी ने आवाज नही सुनी परिवार की बर्बादी को रोकने के लिए गांव की महिलाओं ने टीम बनाकर रविवार की सुबह गांव के युवक को हीरोइन बेचते हुए रंगे हांथ पकड़ लिया सूचना पर  डायल 112 को दी मौके पर पहुची  पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर थाने लाई आई कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया गया जिस पर गांव की सैकड़ों  महिलाएं आक्रोशित होते हुए थाने पंहुची और थाने गेट पर घेराव करते हुए बवाल काटा महिलाओं ने बताया कि हीरोइन व गांजा की लत से बुजुर्गों के साथ नवयुवक भी इसकी लत के आदि हो रहे है वही इसकी रोकथाम के लिए कई बार पुलिस को अवगत कराया गया लेकिन पुलिस अपनी जेब भरने के लिए इन कारोबारियों के हवाले करने के बाद भी कार्यवाई करने के बजाय उसे छोड़ दी मादक पदार्थ की लत में आने से आये दिन चोरियां हो रही वही नसे के  आदि बच्चे खुद घरों में चोरी करने लग गए है वही प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेश राय ने कहा कि आरोपी को छोड़ा नही गया है आरोपी को छोड़ने की अफवाह में महिलाएं थाने पंहुची थी जांच की जा रही है।

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)