•   Monday, 07 Apr, 2025
There is a lot of discussion about this marriage of Mirzapur Baraipur Kailash Ashram lover girlfrien

मीरजापुर बरईपुर कैलाश आश्रम प्रेमी-प्रेमिका की इस शादी की खूब हो रही है चर्चा अकेले में मिल रहे थे दोनों

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मीरजापुर बरईपुर कैलाश आश्रम प्रेमी-प्रेमिका की इस शादी की खूब हो रही है चर्चा अकेले में मिल रहे थे दोनों


मिर्ज़ापुर जनपद के नरायनपुर में अपनी प्रेमिका से मिलने जाते थे बरईपुर के कैलाश आश्रम पीठ धर्मस्थल प्रेमी की शादी ग्रामीणों ने करा दी। एक साल से छिप-छिपकर मिलने के सिलसिले को रिश्ते का अंजाम दिया गया। बिना बैंड-बाजे के हुए इस विवाह की चर्चा पूरे गांव में है।

बरईपुर गांव कैलाश आश्रम मंदिर में कराई गई प्रेमी जोड़े की शादी।

मिर्ज़ापुर (बरईपुर)। अदलहाट थाने क्षेत्र के बरईपुर में एक प्रेमी जोड़े की शादी की खूब चर्चा हो रही है। जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से चोरी छिपे मिलना सिलसिला जारी रहा प्रेमी के पिता का नाम छन्नू प्रसाद, प्रेमिका के पिता का नाम पप्पू,
 प्रेमी प्रेमिका पहुंचे घर दोनों को एकसाथ गांव वालों ने पकड़ लिया और उनकी मंदिर में शादी करवा दी। लड़की ने बताया कि वह लड़के को काफी दिनों से जानती थी। दरअसल, अदलहाट थाने के बरईपुर गांव निवासी आशीष कुमार का प्रेम प्रसंग बैकुंठपुर नरायनपुर की एक युवती से चल रहा था। दोनों काफी समय से एक दूसरे से छिप-छिपकर मिलते थे। उनके अफेयर की खबर स्वजनों को नहीं थी लेकिन बाद में दोनों की स्वजनों को पता भी चल गया शादी कैलाश आश्रम मंदिर में बहुत धूमधाम से प्रेमी के माता पिता समस्त ग्रामनिवासी के मौजूद बैकुंठपुर ग्राम प्रधान दीपक, बरईपुर पूर्व प्रधान रामकुमार, समाज सेवक बच्चा यादव सिकरा बरईपुर प्रधान प्रत्यासी,पत्रकार सूरज गुप्ता,किशन कुमार कैलाश आश्रम के महंत जगदीश महाराज जी पिंटू यादव, काली कुमार,कल्लू प्रजापति,अशोक कुमार समस्त गांववासी मौजूदगी में कराई गई शादी

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)