•   Wednesday, 27 Nov, 2024
These days there is a pile of garbage on the side of the main road in Shahganj market of Ghorawal te

सोनभद्र घोरावल तहसील के शाहगंज बाजार में इन दिनों मुख्य मार्ग के किनारे गंदगी का अंबार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

शाहगंज बाजार में लगा गंदगी का अंबार

सोनभद्र। घोरावल तहसील के शाहगंज बाजार में इन दिनों मुख्य मार्ग के किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसके कारण समूचे बाजार में नारकीय वातावरण बना हुआ है, जिससे संक्रामक कीटाणुओं के बढ़ने व जन -जीवन में फैलने की आशंका बनी हुई है। बताते चलें कि शाहगंज बाजार में पक्की नालियों के अभाव में सड़कों के पटरियों,गली -मुहल्लों में बरसात एवं आवासीय पानी जमा होने के कारण कीचड़ युक्त दुर्गंध पानी लोगों के जन -जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी कहीं साफ -सफाई नहीं दिखाई दिया।और तो और सावन माह का पावन पवित्र कांवरिया यात्रा एवं रक्षा बंधन पर भी लोगों को गंदगी भरे वातावरण से गुजरना पड़ा है।ऐसी परिस्थिति में संक्रामक जैसी बीमारियों के फैलने की प्रबल संभावना बनती जा रही है।मजे की बात तो यह है कि शाहगंज बाजार में सबसे व्यस्त तिराहा श्री संकटमोचन मंदिर के आस- पास सबसे अधिक गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जबकि यहां कई स्थानीय भाजपा स्थानीय नेताओं का व्यवसाय व निवास भी है। यही नहीं,एक युवा भाजपा नेता के यहां तो क्षेत्रीय विधायक घोरावल डॉ अनिल कुमार मौर्या का उठना -बैठना भी रहता है।ऐसी दशा में जन समस्याओं का समाधान न होना चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि यहां जनसमस्याओं के समाधान कराने के प्रति न ग्राम प्रधानों की रूचि देखी जा रही है और ना ही जनप्रतिनिधि की। ऐसी परिस्थिति में क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लोगों की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समाधान कराने की मांग किया है।

रिपोर्ट- श्रीराम शुक्ला.. सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)