•   Saturday, 05 Apr, 2025
This road of North Gautam Nagar Fatehpur is facing the brunt of poverty for the last 25 years

फतेहपुर पिछले 25 वर्षों से बदहाली का दंश झेल रही है उत्तरी गौतम नगर की यह रोड

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

फतेहपुर पिछले 25 वर्षों से बदहाली का दंश झेल रही है उत्तरी गौतम नगर की यह रोड

फतेहपुर अमरजई वार्ड के उत्तरी गौतम नगर की रोड थोड़ी सी बरसात में कीचड़ में तब्दील हो गई|यह रोड मदर सुहाग इंटर कॉलेज से  होते हुए राजकीय इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त अध्यापक आरके मिश्रा के मकान तक पिछले 25 वर्षों से नहीं बनी है| यहां से तमाम स्कूलों के छात्र-छात्राएं हर रोज निकलते हैं| इसके साथी तमाम जनप्रतिनिधि भी इस रोड से निकल चुके हैं| बावजूद इसके इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं जाता है| अमरजई वार्ड के सभासद से भी कई बार यहां के रहने वाले लोगों ने कहा लेकिन शायद उनके बस में भी कुछ नहीं है| अब यह रोड क्यों पिछले 25 वर्षों से नहीं बन पा रही है इसका जवाब शायद किसी के पास नहीं है| लेकिन हर बरसात में यह रोड समाचार पत्रों की सुर्खियां जरूर बन जाती है| क्योंकि पिछले 25 वर्षों से हर बार बारिश में इस रोड को समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित किया जाता है| इसके बावजूद किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस ओर शुध नहीं लिया|अब देखने वाली बात यह होगी कि कौन जनप्रतिनिधि आगे आकर इस रोड की सुध लेता है| फिलहाल यहां के रहने वालों ने अब किसी भी जनप्रतिनिधि से कहना भी मुनासिब नहीं समझते हैं| क्योंकि इस रोड की बदहाली अब किसी से छिपी नहीं है|

रिपोर्ट-विजय त्रिवेदी..फतेहपुर
Comment As:

Comment (0)