•   Friday, 04 Apr, 2025
Three bike borne miscreants shot a gold merchant in Aharak village of Baragaon police station area o

वाराणसी बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक गांव में बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्वर्ण व्यापारी को गोली मार दी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी:-बाईक सवार तीन बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसाई को मारी गोली। बड़ागांव के अहरक गांव में बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्वर्ण व्यापारी को गोली मार दी। घटना के बाद घायल को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है सूचना मिलते ही एसीपी संग थानेदार गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे है जानकारी के अनुसार विकास और उनके स्टाफ सियाराम को तीन बदमाशों ने गोली मारी है।

गोली कंधे पर लगी बताई जा रही है प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बदमाश लगभग 22 हजार रुपये और चांदी के सामान लूट ले गए है। सूचना मिलते ही मौके और डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार पहुंचे है। पूरे वाराणसी कमिश्नरेट में नाकाबंदी कर चेकिंग शुरु कर दी गई है हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है। वारदात की सूचना मिलते ही बड़ागांव पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल विकास को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद डीसीपी प्रमोद कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया वहीं एडीसीपी ने अहरक गांव में दो थानों की फोर्स के साथ पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)