सोनभद्र ख्रीस्त ज्योति हाईस्कूल में तीन दिवसीय सेल्फ डिफेंस शिविर की शुरूआत हुई


सोनभद्र ख्रीस्त ज्योति हाईस्कूल में तीन दिवसीय सेल्फ डिफेंस शिविर की शुरूआत हुई
सोनभद्र (रेणुकूट) :- मुर्धवा में विद्यालय ख्रीस्त ज्योति हाईस्कूल में तीन दिवसीय सेल्फ डिफेंस शिविर की शुरूआत हुई उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक फादर अफ्रेड जॉर्ज एवं प्रधानाचार्य सिस्टर रजनी जी ने किया । रवि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अकेडमी के ताइक्वांडो सी सी कोच एन आई एस रवि सिंह जो ताइक्वांडो दक्षिण कोरिया से ब्लॉक बेल्ट-3 डॉन, अन्तराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी हैं उत्तर प्रदेश राज्य पुरस्कार से सम्मानित हैं । कोच एन०आई०एस० रवि सिंह मिशन शक्ति के अन्तर्गत बालिकाओं को ताईक्वांडो आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दिया । जिसमे पंच ,किक, ब्लॉकिंग, और गले का छुड़ाना,हाथ का छुड़ाना,बाल का छुड़ाना, कन्धे का छुड़ाना,आदि सुरक्षा के दाओं पेच बताये कि हमे रोड पे अगर कोई छेड़ता है तो उनको कैसे जवाब देना है और अपनी सुरक्षा भी कैसे करनी है के बारे में बताया । विद्यालय के प्रधानाचार्य सिस्टर रजनी जी ने बताया कि मार्शल आर्ट हमारे लिए बहुत जरूरी है इससे हम मुसीबत में अपनी सुरक्षा कर सकते है तो हम सब को आत्मरक्षा सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेनी चाहिये और आप सब भी ध्यान से सीखे, और दूसरे को भी हस्की जानकारी दें । विद्यालय के स्टाफ गायत्री सिंह, सीमा कुमारी, पी०टी० टीचर अशोक जी आदि लोग मौजूद रहें ।
रिपोर्ट- श्रीराम शुक्ला. जिला संवाददाता सोनभद्र
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
