मिर्जापुर सक्तेशगढ़ में बिजली के खंभे से टकराई कार तीन घायल


मिर्जापुर सक्तेशगढ़ में बिजली के खंभे से टकराई कार,तीन घायल
मिर्जापुर:-सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत जौगड नदी के समीप बुधवार सुबह तीव्र गति से जा रही एक अनियंत्रित कार बिजली के एक खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची सक्तेसगढ़ पुलिस ने कार में सवार तीन घायलों को कार से निकाल कर इलाज के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार लहरतारा वाराणसी निवासी कार सवार हर्ष राय (25) पुत्र मनोज राय, इंद्रजीत वर्मा (24) पुत्र लक्ष्मी वर्मा व अनुज पाठक (23) पुत्र अष्टभुजा पाठक बुधवार सुबह राजगढ़ क्षेत्र से बरात कर वापस वाराणसी के लिए जा रहे थे कि बुधवार सुबह करीब 8:00 बजे जौगड नदी के समीप सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे से तेज रफ्तार अनियंत्रित कार टकरा गई। संयोग ही था कि कार के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद तीनों को गंभीर चोटें नहीं आई थीं। बावजूद इसके तीनों को फौरन एक निजी गाड़ी से अस्पताल भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को वाराणसी के लिए भेजा गया।
रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

सवर्ण आर्मी प्रदेश महासचिव सूरत प्रसाद चौबे ने अपने टीम के साथ जिलाधिकारी सोनभद्र को दिया ज्ञापन

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की

ग्राम प्रधान की मनमानी दो सौ वर्ष पुराने हरे पेड़ को काटकर बेचा ग्रामीणों में भारी नाराजगी आस्था के साथ उसी पेड़ में ग्रामीण करते थे पूजा अर्चना

वाराणसी का बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार सोनभद्र में देता था लूट की घटना को अंजाम
