•   Monday, 07 Apr, 2025
Three smugglers arrested with 79 kg of ganja in Mirzapur Bolero used in smuggling is also in police

मिर्जापुर 79  किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार तस्करी में इस्तेमाल बोलेरो भी पुलिस के कब्जे 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर 79  किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार तस्करी में इस्तेमाल बोलेरो भी पुलिस के कब्जे में

अहरौरा,मिर्जापुर स्थानी पुलिस ने  तीन गाजा तस्करों समेत 79 किलो गांजा एक बेलोरो मुखबिर की सूचना से पकड़ा, अहरौरा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह  की इस कार्रवाई में गांजा की अब तक की नवी खेप पकड़ी गई है, जबसे उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह ने थाना अहरौरा की कमान संभाली है  गांजा समेत अन्य नशीली वस्तुओं की तस्करी करने वाले तस्करों की कमर तोड़ डाली है, तस्करी के धंधे से जुड़े लोग भी दहशत ज्यादा है तस्कर जहां तस्करी करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं  तो वही थानाअध्यक्ष  संजय कुमार सिंह भी अपने खास और अत्यंत ही विश्वसनीय मुखबीरो के नेटवर्क के माध्यम से इन तस्करों की मंशा पर पानी फेर दे रहे हैं। बुधवार दोपहर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह अपने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ थाना क्षेत्र के घाटमपुर के पास वाहनों की‌ चेकिंग अभियान चला रहे थे  तभी मुखबीर की सूचना पर प्रधान ढाबा के पास से  एक बोलेरो   WB 06 D 2053  गाड़ी के अंदर से लगभग 79 किलो नाजायज गांजा व तीन तस्कर
दीपक कुमार राय पुत्र नागेंद्र ठाकुर निवासी मकसूदपुर थाना भेलदी जिला छपरा बिहार उम्र 26 वर्ष
संदीप कुमार राय पुत्र कामेश्वर राय निवासी मकसूदपुर थाना भेलदी जिला छपरा बिहार उम्र 34 वर्ष
अजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय धूप सिंह कुशवाह निवासी पैगा थाना भेलदी जिला छपरा बिहार
को गिरफ्तार कर एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा कायम कर संबंधित धाराओं में जेल भेजा

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)