प्रयागराज में लस्सी की दुकान पर फायरिंग करने वाले तीन युवक गिरफ्तार
प्रयागराज में लस्सी की दुकान पर फायरिंग करने वाले तीन युवक गिरफ्तार
प्रयागराज। वाराणसी की आवाज। 30 जून - प्रयागराज के करैली थाना क्षेत्र में स्थित शिबू लस्सी की दुकान पर 21 जून की रात फायरिंग करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इन युवकों को अंधीपुर नाले से बक्सी मोढ़ा पुल की तरफ जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों में अस्सू उर्फ आस (19 वर्ष), तौहीद (25 वर्ष) और मोहम्मद सैफ उर्फ धुन्नू (18 वर्ष) शामिल हैं, जो लखनपुर के निवासी हैं।
फायरिंग की घटना 21 जून की रात 8 बजे हुई थी, जब दुकान पर परिवार संग लस्सी का आनंद ले रहे लोग अचानक गोली की आवाज से दहशत में आ गए थे। घटना के बाद लस्सी वाले दुकानदार और वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए थे। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज मिलने पर पुलिस ने त्वरित जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची करैली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने अभियुक्तों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अजय सिंह वर्मा, उप निरीक्षक हरिशंकर मिश्रा, उप निरीक्षक अशोक यादव, कांस्टेबल संजीत सिंह, मुकेश कुमार और महेन्द्र कुमार शामिल थे। पुलिस टीम ने अथक प्रयासों से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
फायरिंग के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था, लेकिन पुलिस की तत्परता और प्रभावी कार्रवाई ने जनता को राहत दी है। करैली पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
प्रयागराज की जनता ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस प्रकार की घटनाओं पर पुलिस की सख्त निगरानी बनी रहेगी।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद