मिर्जापुर चुना दरी में नहाते समय वाराणसी जनपद लंका के डूबने से तीन युवक की मौत


मिर्जापुर चुना दरी में नहाते समय वाराणसी जनपद लंका के डूबने से तीन युवक की मौत
पिकनिक फॉल पर एक बार फिर हुआ हादसा, पिकनिक मनाने आए तीन युवकों की डूबने से हुई मौत, थाना अहरौरा अन्तर्गत स्थित चुनादरी वाटर फॉल पर डूबे युवक, वाराणसी से पिकनिक मनाने आये युवक 1-संदीप खरवार पुत्र जितेन्द्र खरवार उम्र करीब-26 वर्ष निवासी सूसवाही थाना चितईपुर वाराणसी, 2-प्रिंस पुत्र प्रमोद सिंह उम्र करीब-23 वर्ष निवासी मारूति नगर थाना लंका वाराणसी, 3-रिशु पुत्र अज्ञात निवासी मारूति नगर थाना लंका वाराणसी की स्नान के दौरान डूब जाने से हुई मौत । घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा द्वारा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोर की मदद से तीनों डूबे हुए युवको के शव को बाहर निकाला गया । अहरौरा पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । लापरवाही के चलते एक पुलिसकर्मी को एसपी ने किया लाइन हाजिर, चुनादारी पिकनिक फॉल को किया गया बंद ।
रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
