विद्युत चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 18 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


विद्युत चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 18 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रयागराज के करैली क्षेत्र में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशासी अभियंता मीत रंजन प्रसाद के नेतृत्व में विद्युत चोरी के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया। इस अभियान में उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह कटारिया और अभिनव कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई। अभियान के दौरान गौस नगर और बिहार नगर, करैलाबाग में निरीक्षण किया गया, जहां साबिर अली की मदद से 9 व्यक्ति बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए।
उसी दिन करैली क्षेत्र में प्रमोद कुमार की अगुवाई में एक अन्य टीम ने छापा मारा, जहां 9 और व्यक्ति विद्युत चोरी करते पाए गए। इस तरह, कुल 18 व्यक्तियों के खिलाफ विद्युत चोरी के मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है।
यह कार्रवाई बिजली की चोरी पर रोक लगाने और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से की गई है। अभियंता मीत रंजन प्रसाद ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे छापेमारी अभियान जारी रहेंगे, ताकि बिजली चोरी को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद