धरती एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण करना समझें सांझी जिम्मेदारी रवि शंकर द्विवेदी
धरती एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण करना समझें सांझी जिम्मेदारी: रवि शंकर द्विवेदी
प्रयागराज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित बनाने रखने के लिए चलाए जा रहे वनमहोत्सव महा अभियान के अंतर्गत प्रयागराज जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी के नेतृत्व में पंचायत राज विभाग प्रयागराज को वृक्षारोपण करने के सापेक्ष में मिले लक्ष्य अनुसार जनपद के सभी खंड विकास अधिकारियों एवं सचिव प्रधानो द्वारा अपने अपने ग्राम पंचायतों में
अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराया
इसी और सभी लोगों ने एक जुट होकर पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ' अभियान-2024 के अन्तर्गत श्री रवि शंकर द्विवेदी ने कहा कि आइए हम सभी लोग एक जुट होकर पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान 2024 एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत पौधारोपण अवश्य करने की बात कही क्यों कि यही पौधों पर्यावरण को सुरक्षित व संतुलन को बनाए रखने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं पेड़ हमारे जीवन का सार है पेड़ों को बचाने का मतलब अपनी जीवन को बचाने के बराबर है
प्राकृतिक को बचाने के लिए हम सभी पेड़ों को संरक्षण एक विकल्प नहीं बल्कि एक आवश्यकता समझे इसलिए पेड़ों को सुरक्षित किया जाना बहुत जरूरी है वृक्षारोपण के उपरान्त यह भी कहा कि स्वच्छ वातावरण हेतु शासन द्वारा विगत कई वर्षों से वृक्षारोपण कार्यक्रम को वृहद स्तर आयोजित किया जा रहा है, जिसके सार्थक परिणाम शीघ्र ही निश्चित रूप से देखने को मिलेंगे। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर सभी जिला पंचायत राज विभाग के कर्मचारी सहित कार्यालय के अन्य लोगो ने बढ़ चढ़कर विषेश योगदान दिया ।