•   Monday, 07 Apr, 2025
Tragic death of two brothers from Mirzapur due to being hit by unknown vehicle mourning in the villa

मिर्जापुर सगे दो भाई की अज्ञात वाहन की चपेट आने से दर्दनाक मौत परिजनों में मचा कोहराम गांव में छाया मातम

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर सगे दो भाई की अज्ञात वाहन की चपेट आने से दर्दनाक मौत परिजनों में मचा कोहराम गांव में छाया मातम


मिर्जापुर अहरौरा थाना क्षेत्र के बैरमपुर गांव  निवासी महेंद्र प्रसाद सिंह यादव 50  व बृजेश प्रसाद उर्फ  बालेन्दर उम्र 48 वर्ष पुत्र अभिराम सिंह बैरमपुर से जरहा गांव तेरही के निमंत्रण में शामिल हो कर लौट रहे थे की अंशिका हॉस्पिटल के पास पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया टक्कर लगने से दोनो भाई  जमीन पर गिर गए वाहन चालक  बृजेश के पेट व सीने पर वाहन चढ़ाते  हुए वाहन लेकर  फरार हो गया वही महेंद्र बड़े भाई  की मौके पर ही मौत हो गयी । अस्पताल ले जाते समय छोटे भाई कि रास्ते मौत हो गई दोनो सगे भाई के मौत की खबर  से  गांव में मातम छा गया परिजनों में कोहराम मच गया ।मृतक महेंद्र  बडा भाई को दो पुत्र  बेटी तथा बृजेश को एक लड़का है । दोनो मृतक खेती बारी करते थे

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)