35वीं सीनियर नेशनल कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप में प्रयागराज के त्रिभुवन निषाद तकनीकी अधिकारी के रूप में चयनित


35वीं सीनियर नेशनल कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप में प्रयागराज के त्रिभुवन निषाद तकनीकी अधिकारी के रूप में चयनित
भारतीय कैनोइंग एवं कयाकिंग संघ द्वारा आयोजित 35वीं सीनियर नेशनल कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप-2024 के लिए प्रयागराज के त्रिभुवन निषाद को तकनीकी अधिकारी के रूप में चयनित किया गया है। यह प्रतियोगिता 10 से 15 दिसंबर 2024 के बीच उत्तराखंड के टिहरी डैम में आयोजित की जाएगी। यह चैंपियनशिप 38वें नेशनल गेम्स उत्तराखंड 2024 के लिए क्वालिफाइंग इवेंट होगी।
संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा द्वारा जारी पत्र के अनुसार, त्रिभुवन निषाद को 9 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चैंपियनशिप में भाग लेने और अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। इस सिलसिले में प्रयागराज विकास प्राधिकरण से उनके कार्यकाल के दौरान अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।
इस चयन से प्रयागराज और उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ा है। भारतीय कैनोइंग एवं कयाकिंग संघ, खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा मान्यता प्राप्त यह प्रतियोगिता देशभर से एथलीट्स और अधिकारियों को एक मंच प्रदान करेगी।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद