मीरजापुर आकाशीय बिजली के चपेट मे आने से दो मनरेगा महिला मजदूरों की मौत


मीरजापुर आकाशीय बिजली के चपेट मे आने से दो मनरेगा महिला मजदूरों की मौत
अमृत सरोवर में काम करके वापस जा रही थी घर
अदलहाट मीरजापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव के पास आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिला मनरेगा मजदूर गंभीर रूप से झुलस गई जिसको स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।
मौत की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया ।
जमालपुर विकासखंड के बभनी गांव में अमृत सरोवर में काम चल रहा था मंगलवार की शाम बारिश का मौसम देख काम बंद होने के बाद दो महिला मजदूर प्रिया देवी उम्र पत्नी कमलेश कुमार उम्र 38 वर्ष व लीलावती देवी पत्नी सुक्खू गोंड़ उम्र 42 वर्ष निवासी फरीदपुर तालाब में मजदूरी करके घर वापस जा रही थी, इसी दौरान तेज गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई। यह देख आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान राजेश कुमार सिंह ने एंबुलेंस बुलवाकर लोगों के सहयोग से घायल महिला मजदूरों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।
यह जानकारी परिजनों को होने पर परिवार में कोहराम मच गया है ।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
