•   Wednesday, 21 May, 2025
Two accused were arrested in a theft case by the Kotwali police station and the stolen money worth R

Two accused were arrested in a theft case by the Kotwali police station and the stolen money worth Rs 2750 was recovered

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के मुकदमे में 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार किया गया तथा चोरी का 2750 रुपये चोरी बरामद किया गया।

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दिनांक-23.04.2025 को मुखबिर की सूचना पर हरिश्चन्द्र पार्क से थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 45/2025 धारा 303(2) BNS बढ़ोत्तरी धारा 317 (2) BNS से सम्बन्धित 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी का 2750 रुपये चोरी बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी।

घटना का विवरणः- दिनांक-12.04.2025 को विजय मेडिकल के चबूतरे पर सो रहे व्यक्ति के पास से कुल 26000 रुपये चोरी होना तथा जिसमे दिनांक 23.04.25 को हरिश्चन्द्र पार्क थाना कोतवाली से अभि० व चोरी का 2750 रुपये बरामद किया गया।

विवरण पूछताछः- पूछताछ पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हमे पैसे की जरुरत थी इसलिए दिनाक 12.04.2025 को विजय मेडिकल जतनवर के चबूतरे पर सो रहे व्यक्ति के पास से 26000/- चोरी किया था । उसी में बचे हुए पैसे 2750 रूपये थे, बाकी पैसे हमारे द्वारा खाने पीने आदि में खर्च हो गये।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. धीरज सिंह पुत्र स्व० अनिल कुमार निवासी के. 21/10 दादुल चौक हाथी गली थाना कोतवाली उम्र 33 वर्ष।

2. नंदन कुमार खरवार पुत्र श्री राजकुमार खरवार निवासी जिगना मिश्र थाना सलेमपुर जनपद देवरिया उम्र करीब 35 वर्ष

बरामदगी का विवरण-

चोरी का 2750 रुपये बरामद

गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थान व समयः दिनांक 23.04.2025 समय 23.45 बजे स्थानः- हरिश्चन्द्र पार्क थाना कोतवाली वाराणसी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. उ0नि0 नारायणजी यादव, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

2. उ0नि0 राहुल गुप्ता, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

3. का० अखिलेश कुमार, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

4. का0 शिवम भारती, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त कार्यालय काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)