मिर्जापुर नकल गिरोह में शामिल परीक्षार्थी समेत दो गिरफ्तार


मिर्जापुर नकल गिरोह में शामिल परीक्षार्थी समेत दो गिरफ्तार
मिर्जापुर:- नकल गिरोह में शामिल सदस्यों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने शुक्रवार को गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों में एक परीक्षार्थी है। जबकि दूसरा परीक्षार्थी को नकल कराने में मदद की थी। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार 21 अगस्त को वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती परीक्षा-2019 थी। परीक्षा में राजस्थान इंटर कॉलेज सेंटर इलेक्ट्रानिक डिवाइस व ब्लूटुथ से नकल करते परीक्षार्थी वाराणसी के चोलापुर के सिंहपुर निवासी अनिल यादव पकड़ा गया था। पुलिस ने कालेज के प्रधानाचार्य अजय त्रिपाठी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर नकल गिरोह के कुल 12 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस नकल गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी थी।
प्रभारी कटरा कोतवाल संतोष कुमार यादव की टीम ने नकल गिरोह में शामिल दो अन्य सदस्य वाराणसी जिले के पहड़िया थाना क्षेत्र के पांडेयपुर नई बस्ती निवासी महेन्द्र पाल व राजा तालाब थाना क्षेत्र के जयापुर मुसेपुर निवासी पप्पू पटेल को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से एक सिम कार्ड व 5250 रुपये नगद बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों में पप्पू परीक्षार्थी है। जो शहर के कांशीराम कालेज सेंटर में इलेक्ट्रानिक डिवाइस से नकल कर परीक्षा दिया था। जबकि दूसरे अभियुक्त महेंद्र ने परीक्षार्थी को इलेक्ट्रानिक डिवाइस के माध्यम से नकल कराने में मदद की है। इनका एक गिरोह है। जो प्रदेश के कई जिलो में इलेक्ट्रानिक डिवाइस व ब्लूटुथ आदि के माध्यम से नकल कराने का ठेका लेते हैं। नकल कराने के लिए तीन से पांच लाख रूपये वसूल करते है।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
