संभल में गंगा नहाते समय दो दोस्तों की डूबने से मौत


Varanasi ki aawaz
संभल में गंगा नहाते समय दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई पुलिस ने गोताखोरो की मदद् से रेस्क्यू चलाया और दोनों दोस्तों के शवों को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
वहीं दोनों दोस्त संभल के थाना रजपुरा के गाँव केवलपुर तिपेडा के है प्रमोद और धीरेन्द्र दोस्त वहीं मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है*
*संभल के गुन्नौर राजघाट गंगा घाट का मामला ।*
*संभल सभाल से ब्रजेश कुमार
रिपोर्ट-वृजेश कुमार यादव.सम्भल
बरेली फतेहगँजपूर्वी में दो युवकों ने पहले पक्की शराब पी फिर कच्ची सुबह तड़के एक की हुई मौत दूसरा अस्पताल में भर्ती परिजन शराब में जहर दिए जाने का जता रहे शक पड़ताल में जुटी पुलिस

संभल के गुन्नौर तहसील के थाना धनारी क्षेत्र के गांव भिरावटी मजरा मलुआ के घेर निवासी एक किसान मलखान आयु लगभग 20 वर्ष पुत्र गंगासाय ईख के खेत में हाईटेंशन 11000 का करंट उतरने की वजह से किसान की दर्दनाक मौत
