•   Saturday, 05 Apr, 2025
Uncontrolled car overturns in Mirzapur Adalhat two killed three injured

मीरजापुर अदलहाट में अनियंत्रित कार पलटी दो की मौत तीन घायल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मीरजापुर अदलहाट में अनियंत्रित कार पलटी दो की मौत तीन घायल

अदलहाट:- मीरजापुर स्थानीय थाना क्षेत्र के बरबकपुर गेट के पास गुरूवार को तेज रफ्तार डिजायर कार के अनियत्रित होकर रोड के किनारे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी । जिसमें सवार दो युवक की मौत हो गई,तथा तीन घायल हो गये।
चंदौली जनपद के मुगलसराय थाना के चौरहट केटसर निवासी  कार सवार मोoनाजिम(25) पुत्र मोहम्मद यासीन,  व शाहिद जमाल(25) पुत्र सिराजुद्दीन निवासी कटेसर थाना मुगलसराय  जनपद चंदौली  गंभीर रूप से घायल हो गये । सूचना पर अदलहाट पुलिस  मौके पर पहुंचकर घायलों को अहरौरा अस्पताल भेजवाया, जहाँ पर डाक्टर द्वारा दोनो घायलों को मृत घोषित कर दिया गया । तथा तीन घायल अन्यत्र इलाज हेतु चले गये। पुलिस द्वारा दोनो शवों को कब्जे में लेकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर रही है ।

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)