•   Saturday, 05 Apr, 2025
Uncontrolled four wheeler car collides with divider in Mirzapur Adalhat two injured

मिर्जापुर अदलहाट में अनियंत्रित फोर व्हीलर कार डिवाइडर से टकराई दो घायल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर अदलहाट में अनियंत्रित फोर व्हीलर कार डिवाइडर से टकराई दो घायल


अदलहाट (मिर्ज़ापुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के  वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर गरौडी चौराहा पर वृद्ध को बचाने के चक्कर में  तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर फोरव्हीलर कार डिवाइडर से टकरा गयी जिसमे सवार दो लोग घायल हो गए । 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि अफताब पुत्र समशुद्दीन, करिश्मा पत्नी अफताब निवासी सुरियावा जनपद भदोही, व इब्नेहसन पुत्र अली हसन निवासी सुरियावां जनपद भदोही, श्रवण यादव, अंकिता यादव पत्नी श्रवण यादव निवासी जनपद आजमगण  सभी सोनभद्र से वाराणसी के तरफ जा रहे थे जैसे ही सभी अदलहाट थाना क्षेत्र के गरौडी चौराहा पर पहुचे की अचानक  सड़क पार कर रहे वृद्ध को बचाने के चक्कर मे तेज रफ्तार फोरव्हीलर कार  अनियंत्रित होकर डिवाइडर के बीचों बीच जा घुसी  जिसमे बैठे अफताब व करिश्मा घायल हो गए बाकी तीन बाल बाल बच गए । सूचना पर पहुचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक परमात्मा यादव ने एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को नरायनपुर स्थित निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेज दिया  ।

रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
Comment As:

Comment (0)