•   Monday, 07 Apr, 2025
Under Mirzapur Adalhat police station area the driver's helper who was cooking food right in front o

मिर्जापुर अदलहाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत अचितपुर पेट्रोल पम्प योगेश्वरनाथ फ्यूल सेंटर के ठीक सामने खाना बना रहे ड्राइवर खलासी उसी समय सिलेंडर लीक 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर अदलहाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत अचितपुर पेट्रोल पम्प योगेश्वरनाथ फ्यूल सेंटर के ठीक सामने खाना बना रहे ड्रावर खलासी उसी समय सिलेंडर लीक 

 

होते देख कर उस समय कुछ समझ मे नही आया ड्रावर साहब को तो गैस सिलेंडर को फेकना ही उचित समझा और पैट्रोल पम्प के ही सामने सिलेंडर को फेंक कर भाग गए कुछ समय बाद ब्लॉस्ट होने की पूरी Live वीडियो  कैमरे में कैद हो गयी गैस लीक होने पर ड्रावर व खलासी किसी तरह अपनी जान बचाकर सिलेंडर फेंक कर भागे मामला योगेश्वरनाथ फ्यूल सेंटर अचितपुर पेट्रोल पंप से सामने की घटना वीडियो अंत तक देखे घटना 12 बजे रात की है*

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)