•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Under Operation Trinetra in Prayagraj Prayagraj Police recovered the missing girl safely within two

प्रयागराज में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत प्रयागराज पुलिस ने दो घंटे में गुमशुदा बालिका को सकुशल बरामद किया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत प्रयागराज पुलिस ने दो घंटे में गुमशुदा बालिका को सकुशल बरामद किया

प्रयागराज पुलिस के "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत चलाये जा रहे अभियानों में एक और सफलता हासिल हुई है। पुलिस आयुक्त और अपर पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में "ऑपरेशन त्रिनेत्र" के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त नगर जोन व सहायक पुलिस आयुक्त झूंसी के पर्यवेक्षण में थाना दारागंज पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालिका को त्वरित कार्यवाही करते हुए सकुशल बरामद कर लिया गया।

मगंलवार 2 जूलाई थाना दारागंज पुलिस को सूचना मिली कि शिव कुमार निवासी मिसकरी कौंधियारा, जनपद प्रयागराज, अपने परिवार के साथ श्री बड़े हनुमान मन्दिर संगम प्रयागराज में दर्शन करने आए थे। उनकी 12 वर्षीय पुत्री मन्दिर में अत्यधिक भीड़ के कारण खो गई थी और काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिल रही थी। 

इस सूचना पर थाना दारागंज पुलिस ने तुरंत त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन टीमों का गठन किया। गुमशुदा बालिका की खोज में लगवाये गए सीसीटीवी कैमरों की सहायता से पुलिस ने तेजी से कार्यवाही की और मात्र 2 घंटे के अंदर परेड ग्राउंड थाना क्षेत्र दारागंज से बालिका को सकुशल बरामद कर लिया। 

इस कार्यवाही में निरीक्षक तुषार दत्त त्यागी, थाना प्रभारी दारागंज, उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह, उप निरीक्षक मुलायम सिंह, हेड कांस्टेबल भूपेश सिंह, कांस्टेबल मनीष यादव, शिवेन्द्र राठौर, महीला कांस्टेबल ज्योति तिवारी, प्रेमलता और वैशाली यादव शामिल थे। 

गुमशुदा बालिका को मिलते ही उसके परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने प्रयागराज पुलिस के सार्थक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। शिव कुमार ने पुलिस को बताया कि मन्दिर में भीड़ के कारण उनकी पुत्री खो गई थी और पुलिस की त्वरित कार्यवाही ने उनके परिवार को बड़ी राहत दी।

पुलिस टीम ने बताया कि “ऑपरेशन त्रिनेत्र” के तहत सीसीटीवी कैमरों की मदद से बालिका को खोजा गया। सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाने का मुख्य उद्देश्य गुमशुदा व्यक्तियों और अपराधों को जल्द से जल्द हल करना है। 

प्रयागराज पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” और “ऑपरेशन त्रिनेत्र” ने अब तक कई गुमशुदा बच्चों और व्यक्तियों को सकुशल उनके परिजनों से मिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस प्रकार की कार्यवाही से पुलिस के प्रति जनता का विश्वास और बढ़ता है। 

प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के प्रयासों से जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हो रही है और पुलिस की तत्परता की वजह से समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहायता मिल रही है।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)