•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Under Sonbhadra Mission Shakti Operation Mukti Bachpan Bachao Andolan seven minor child laborers wer

सोनभद्र मिशन शक्ति ऑपरेशन मुक्ति बचपन बचाओ आंदोलन  के तहत जनपद सोनभद्र के रावर्टसगंज मार्केट से सात नाबालिग बाल श्रमिकों को बाल श्रम से कराया गया मुक्त

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सोनभद्र मिशन शक्ति फेज 4.0 अंतर्गत ऑपरेशन मुक्ति,बचपन बचाओ आंदोलन  के तहत जनपद सोनभद्र के रावर्टसगंज मार्केट से सात नाबालिग बाल श्रमिकों को बाल श्रम से कराया गया मुक्त

 

आज दिनांक 07/06/ 2022 को मिशन शक्ति फेज 4•0 के अंतर्गत जून माह के ऑपरेशन मुक्ति अभियान, बचपन बचाओ आंदोलन के  तहत रावर्टसगंज  मार्केट से सात नाबालिग बाल श्रमिकों को बालश्रम से मुक्त कराया गया जिसमें जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से रोमी पाठक,सामाजिक कार्यकर्ता, शेषमणि दुबे ओआरडब्ल्यू ,महिला शक्ति केन्द्र से साधना मिश्रा, व मानव तस्करी विरोधी इकाई सोनभद्र से निरीक्षक रामजी यादव, उप निरीक्षक सुजीत सेठ,कांस्टेबल धनंजय द्वारा रावर्टसगंज  मार्केट में होटलों, ढाबों दुकानों, रोडवेज बस स्टैंड का चेकिंग किया गया चेकिंग के दौरान पन्नूगज रोड  रावर्टसगंज  मार्केट के मिश्रा एण्ड ब्रदर्स  पेप्सी एजेंसी से सात नाबालिग बालकों को बाल श्रम करते हुए पाए गए, बाल श्रमिकों के संबंध में मौके पर उपस्थित संचालक से बालकों के उम्र के संबंध में साक्ष्य  चाहा गया परंतु उनके द्वारा साक्ष्य  उपलब्ध नहीं कराया गया, प्रथम दृष्टया सभी बालक  नाबालिग प्रतीत हो रहे थे जिसके कारण टीम  द्वारा सभी नाबालिग बाल श्रमिकों को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु ले जाया गया

रिपोर्ट-श्रीराम शुक्ला. सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)