•   Saturday, 05 Apr, 2025
Under the chairmanship of Allahabad Prayagraj District Magistrate the review meeting of the preparat

इलाहाबाद प्रयागराज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खरीफ कार्यक्रम 2022 की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

इलाहाबाद प्रयागराज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खरीफ कार्यक्रम 2022 की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को बीज, पेस्टीसाइड की आपूर्ति सुनिश्चित कराने तथा उसकी सघन मानीटरिंग करने के दिए निर्देश

बीज एवं उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा में रहें उपलब्धता-जिलाधिकारी

बीजों पर सब्सिडी की जानकारी किसानों को होनी चाहिए

किसान क्रेडिट कार्ड में एल0डी0एम0 को 3 दिनों में रिपोर्ट प्रेषित करने के दिए निर्देश

प्रयागराज जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में दिनांक 30 जून, 2022 को आयोजित होने वाली संयुक्त मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2022 की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने खरीफ कार्यक्रम 2022 से सम्बंधी तैयारियों की प्रगति की जानकारी ली तथा कृषि निवेशों में बीज/उर्वरक/जिंक सल्फेट कृषि रक्षा रसायन, बायोपेस्टीसाइड, फसली ऋण तथा किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जहां पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड को जो डेटा है, उसके बारे में किसानों को जानकारी होनी चाहिए कि कम लागत में कैसे अधिक उपज बढ़ाया जायें। उन्होंने इसके लिए जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए, जिससे कि किसानों को जानकारी मिल सके। जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि से बीज की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि बीज एवं उर्वरकों की कोई कमी नहीं आनी चाहिए, ये सुनिश्चित कर लिया जाये। सभी प्रकार के बीजों पर सब्सिडी की जानकारी किसान भाईयों को होनी चाहिए। उर्वरक की समीक्षा करते हुए कहां कि जनपद में जितनी आवश्यकता है, उतना उर्वरक की उपलब्धता रहे। इसी क्रम में उन्होंने इफ्कों के प्रबन्धक से उत्पादन की जानकारी ली तथा कहां कि उर्वरक की कोई कमी न होने पाये, ये तैयारी सुनिश्चित किया जाये। नैनो उर्वरक की जानकारी लेते हुए नैनो खादों की जानकारी किसानों तक पहुचायी जाये। विद्युत नलकूप एवं नहरों के संचालन की समीक्षा करते हुए कहा कि नलकूपों में अभी तक कितने कनेक्शन बाकी है, जो भी कनेक्शन अभी बाकी है, उसे अधिशाषी अभियंता विद्युत से कनेक्शन कराने के लिए कहा है। किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा करते हुए स्थिति की जानकारी ली तथा कहा कि 3 दिनों में किसान क्रेडिट कार्ड की रिपोर्ट प्रेषित किया जाये तथा अधिकतम जो भी किसान छूटे है, उन्हें दिया जाये। जिलाधिकारी ने जैविक खेती के बारे में भी उप निदेशक कृषि से जानकारी ली। उन्होंने खरीफ-2022 में उत्पादन सुनिश्चित करने हेतु समस्याग्रस्त(बाढ़/सूखा) क्षेत्रों में परिस्थितियों के अनुरूप कार्य योजना बनायी जाये। उन्होंने कृषि यंत्रीकरण सोल फोटो वोल्टिक पम्प, वर्षा की स्थिति, पीएम किसान योजना आदि की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

रिपोर्ट-मो. रिजवान. इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)