•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Union Minister of State Ajay Tamta reviews National Highway projects in Prayagraj

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने प्रयागराज में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा की

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने प्रयागराज में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा की

प्रयागराज। केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, भारत सरकार, अजय टम्टा ने शनिवार को सर्किट हाउस के सभागार में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) (पीडब्ल्यूडी) एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों के साथ प्रयागराज सर्किल में चल रहे कार्यों की प्रगति और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ अनिवार्य रूप से पूरा करें। 

उन्होंने रामवनगमन पथ, जसरा बाईपास, मलाक हरहर से गंगा नदी पर बनने वाले 6 लेन पुल, रायबरेली-प्रयागराज फोरलेन, रिंग रोड, रायबरेली-अयोध्या मार्ग, मछलीशहर-भदोही मार्ग, भदोही-जौनपुर मार्ग और अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि सभी कार्य समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं। 

केंद्रीय राज्य मंत्री ने रिंग रोड के निर्माण से जुड़े अधिकारियों से फेजवार डीपीआर और टेंडर की स्थिति की जानकारी ली और पैकेज-1 के टेंडर की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने रिंग रोड में लोगों की सुविधा के लिए जहां पर अंडरपास आवश्यक है, वहां अंडरपास बनाए जाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने एनएचआई द्वारा बनाए जा रहे रायबरेली-प्रयागराज मार्ग के कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र, भाजपा गंगापार अध्यक्ष कविता पटेल, यमुनापार अध्यक्ष विनोद प्रजापति ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए। 

इस कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता एनएच- कमला शंकर, अधिशासी अभियंता सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय लखनऊ- मोहित नागर, परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) पंकज मिश्रा, परियोजना निदेशक सड़क परिवहन मंत्रालय मोहम्मद नुसरत समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज
Comment As:

Comment (0)