•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya attended the meeting of district officials

फतेहपुर भाजपा कार्यालय में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जिला पदाधिकारियों की बैठक में भाग लिया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

उत्तर प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर जीतेगी भाजपा,,केशव प्रसाद मौर्या

फतेहपुर भाजपा कार्यालय में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जिला पदाधिकारियों की बैठक में भाग लिया 

 इस दौरान कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा की उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सदैव सम्मान किया है
 और अगर किसी भी कार्यकर्ता के खिलाफ कोई भी बात आती है तो उसके लिए पहले तो जिला प्रतिनिधि, जिला अध्यक्ष से मिलकर उसका निराकरण करवाएं और अगर फिर भी बात नहीं बनती तो केशव प्रसाद मौर्य कार्यकर्ताओं की मान सम्मान के लिए हमेशा खड़े हैं इस दौरान उन्होंने कहा नगर निकाय के चुनाव में पूरे लगन के साथ लगना है और ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना है इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाना है उन्होंने कहा जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं उससे भारत का नाम विश्व पटल पर सुनहरे अक्षरों में लिखा जा रहा है यही कारण है कि यूक्रेन युद्ध में पाकिस्तान के लोग जब अपने झंडे से वहां से नहीं निकल पाए तो भारतीय तिरंगा को लहरा कर वह वहां से अपनी जान बचाकर निकले उन्होंने कहा हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सभी की सहभागिता से यह साफ हो गया कि लोग तिरंगा से कितना लगाव रखते हैं इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब तक भाजपा के संपर्क में नहीं थे तब तक क्या उनकी स्थिति रही है यह खुद वह जानते हैं और आगे भविष्य में उनका क्या होगा यह भी पता चल जाएगा, उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं को पूरे उत्साह के साथ अभी से डंट जाना है और नगर निकाय चुनाव में आवेदन करने के बाद जिसको टिकट मिल जाए उसके साथ सभी मिलकर उसे जिताने का काम करें इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने उनका आभार व्यक्त किया और कहा सभी को साथ लेकर फतेहपुर में नगर निकाय चुनाव में सभी सीटे जिताने का काम करेंगे इस दौरान केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, खागा विधायक कृष्णा पासवान,जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी, पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह, पूर्व हुसैनगंज विधायक रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भैया, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, जिला महामंत्री चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, नीरज सिंह, पुष्पराज पटेल, उदय सिंह, अर्चना त्रिपाठी, अपर्णा सिंह गौतम,ज्ञानेंद्र सचान, कुलदीप सिंह भदोरिया, मनोज मिश्रा, सुशीला मौर्या,जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह, विवेक श्रीवास्तव, उमेश गुप्ता, मंजू शुक्ला,रेखा मिश्रा, मंजू शुक्ला, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ज्योति प्रवीण, सुनिधि तिवारी सहित तमाम भाजपाई मौजूद  रहे।

उत्तर प्रदेश फतेहपुर से विजय त्रिवेदी की रिपोर्ट

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. संवाददाता फतेहपुर
Comment As:

Comment (0)