•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Uttar Pradesh STF arrested a woman accused in the review officer exam paper leak case

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने समीक्षा अधिकारी परीक्षा पेपर लीक मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने समीक्षा अधिकारी परीक्षा पेपर लीक मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023 के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने गैंग की एक प्रमुख महिला सदस्य पारूल सोलोमन को गिरफ्तार किया है। पारूल सोलोमन, विशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज, प्रयागराज की पूर्व प्रिंसिपल रह चुकी हैं और उनकी गिरफ्तारी एसटीएफ प्रयागराज कार्यालय से 26 सितंबर 2024 को 14:40 बजे की गई।

पारूल सोलोमन का नाम पेपर लीक प्रकरण में पहले से ही संदिग्धों की सूची में था। इससे पहले 21 अप्रैल 2024 को इस मामले में चार अन्य अभियुक्तों के साथ अर्पित विनीत यशवंत, जो उसी स्कूल का कर्मचारी था, को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अर्पित यशवंत ने पारूल सोलोमन के सहयोग से पेपर लीक किया था।

पेपर लीक के आरोप में एसटीएफ की जांच के दौरान पता चला कि परीक्षा से जुड़े प्रश्नपत्र को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से वायरल किया गया था, जिसके कारण परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। इस मामले की विवेचना के तहत एसटीएफ ने धारा 420, 465, 467, 468, 471, 34, 120बी, 201 भादवि, 66 आईटी एक्ट और उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

एसटीएफ की जांच के दौरान पता चला कि पारूल सोलोमन ने अर्पित यशवंत की नियुक्ति की थी और उन्हीं के माध्यम से परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कराया गया। गिरफ्तारी के दौरान पारूल सोलोमन के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्ता को आगे की जांच और कानूनी प्रक्रिया के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।

एसटीएफ की इस बड़ी कार्रवाई से पेपर लीक मामले में कई और खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)