•   Saturday, 05 Apr, 2025
On the occasion of Gorakhpur International Workers Day Bharti Sharma President of North Eastern Rail Varanasi 01051/01052 Lokmanya Tilak Terminus Mau Lokmanya Tilak Terminus Weekly Summer Special Train

वाराणसी 01051/01052 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के संचलन समय में आंशिक संशोधन किया गया है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी 01051/01052 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के संचलन समय में आंशिक संशोधन किया गया है

संशोधित समानुसार 01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ साप्ताहिक विशेष गाड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर 00.05 बजे पहुँचकर एवं 00.10 बजे प्रस्थान करेगी। शेष स्टेशनों का समय यथावत है।
संशोधित समानुसार 01052 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई से 17.30 बजे, बीना से 20.00 बजे, रानी कमलापति से 22.35 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.50 बजे, खंडवा से 03.25 बजे, भुसावल से 05.05 बजे, नासिक रोड से 08.45 बजे तथा कल्याण से 12.13 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 13.15 बजे पहुँचेगी। शेष स्टेशनों का समय यथावत है।

*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी

रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
Comment As:

Comment (0)