•   Saturday, 05 Apr, 2025
Varanasi made children aware of health and told ways to avoid serious diseases like cancer

वाराणसी बच्चो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचने के उपाय बताए

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी बच्चो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचने के उपाय बताए


वाराणसी:-वाराणसी लम्ही स्थित विशाल भारत संस्थान में आज बच्चो के लिए कैंसर और शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। 

कार्यक्रम का आयोजन फायर फ्लाई सरकोमा संस्था ने किया। इस अवसर पर सरकोमा संस्था की संस्थापक  और लंदन स्थित चेल्तहम लेडीज कालेज की छात्रा  सुश्री तनीषा गुप्ता ने बच्चो  को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचने के उपाय बताए ।इस दौरान छात्रों को स्कूल बैग और स्टेशनरी वितरित की गई

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए फायर फ्लाई सरकोमा की फाउंडर तनीषा गुप्ता ने बताया कि कैंसर लाइलाज नहीं है। जरूरत है कि हम सभी जागरूक होकर उचित समय पर उपचार ले तो इस गंभीर बीमारी को मात दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज कैंसर जैसी घातक जानलेवा बीमारी सबसे अधिक महिलाओं में देखी जा रही है। खासकर महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज की यह जरूरत हो गयी है कि कुछ भी असामान्य दिखने पर हम डॉक्टर से परामर्श ले। शुरुआती दौर में कैंसर का इलाज संभव हो तो हम इस घातक रोग से मुक्ति पा सकते हैं।

फायर फ्लाई सरकोमा द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम में छात्रों ने पोस्टर एवं क्विज के माध्यम से कैंसर से लड़ने का संदेश दिया। वहीं कार्यक्रम के दौरान संस्था के निदेशक चिराग गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि कैंसर भारत में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। अगर हम सही खानपान के साथ जागरूक नहीं हुए तो 2030 तक यह और भी खतरनाक स्तर पर पहुंच सकता है। 


इस अवसर पर विशाल भारत संस्थान के संस्थापक राजीव श्रीवास्तव  ने तनीषा गुप्ता का धन्यवाद किया और कहा उन्हें खुशी हे कि तनीषा जो एक खुद स्टूडेंट हैं और उनकी सामाजिक सरोकार के प्रति रूचि से समाज में बदलाव आयेगा। तनीषा गुप्ता ने सभी बच्चों को  टी शर्ट और स्नैक्स वितरित किए। बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया।

रिपोर्ट- रोहित सेठ..सिटी संवाददाता. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)