अदवा नदी में हो रहा तेजी से पत्थर खनन वीडियो हो रहा वायरल
अदवा नदी में हो रहा तेजी से पत्थर खनन वीडियो हो रहा वायरल
ड्रमंडगंज वनरेंज के कोटार गांव स्थित अदवा नदी में खननकर्ताओं द्वारा तेजी से पत्थर निकालकर खनन किया जा रहा है। शुक्रवार को नदी में हो रहे पत्थर खनन का किसी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।ड्रमंडगंज वनरेंज के अदवा नदी के सुबांव घाट,ढेढ़ी के अलावा खनन माफियाओं की नजर कोटार गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पीछे अदवा नदी के पत्थरों पर लग गई है जहां करीब एक पखवाड़े से खनन माफिया धड़ल्ले अगल-बगल के श्रमिकों से पत्थर निकलवा रहे हैं जिन्हें रात में ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर इंटलाकिंग, आरसीसी तथा पुलिया आदि निमार्ण कार्यों में खपाया जा रहा है। ठेकेदार भी खननकर्ताओं से सस्ते दामों पर पत्थर और गिट्टी लेकर अपना काम चला रहे हैं। क्षेत्र की प्राचीन अदवा नदी का पत्थर खनन किए जाने से पर्यावरण को भारी नुक़सान पहुंच रहा है। वहीं ग्रामीणों की शिकायत और जानकारी के बावजूद वनविभाग खनन कर्ताओं के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही कर रहा है जो खननकर्ताओं से मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है।इस संबंध में एसडीएम लालगंज गुलाब चंद्र ने बताया कि मामले की जानकारी नही है।अदवा नदी का स्थलीय निरीक्षण कर पत्थर खनन में लिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।