•   Sunday, 06 Apr, 2025
Villagers were frightened after seeing the attitude of a head of Sonbhadra police station Ghoraval a

सोनभद्र थाना घोरावल क्षेत्र के एक प्रधान के तेवर देख ग्रामीण हुए भयभीत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सोनभद्र थाना घोरावल क्षेत्र के एक प्रधान के तेवर देख ग्रामीण हुए भयभीत


सोनभद्र:-मु0अ0स0 125/21मे धारा 376 , 504 , 506 तथा 3(2)(v)  एससी / एसटी जैसे मामले में बेल लेकर बाहर आए प्रधान रमेश उर्फ मुंशी यादव पुत्र बीरबल यादव उम्र 45 वर्ष निवासी पुरना थाना घोरावल जनपद सोनभद्र के द्वारा खुशी जताते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि प्रधान जी के ऊपर ऐसे मुकदमे कोई मायने नहीं रखते अभी कुछ दिनों पूर्व मुन्नी देवी पत्नी स्वर्गीय रमेश निवासी पूरना थाना घोरावल जनपद सोनभद्र के तहरीर पर वर्तमान प्रधान द्वारा उपरोक्त मुकदमे में जेल गए थे हाल ही में बेल लेकर प्रधान जी बाहर आए बाहर आते ही प्रधान जी फिर पुनः उसी पुराने तेवर में गाना लगाकर आज जेल होई कल बेल होई परसों से उसे  खेल होई के साथ फूल मालाओं से लदे जश्न मना रहे हैं इनके इस कार्य को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इनके ऊपर जो भी अभियोग पंजीकृत हुए उसका इनके ऊपर कोई प्रभाव नहीं है वीडियो देखकर आम जनमानस में जहां चर्चा का विषय है वहीं लोगों में भय भी व्याप्त है की प्रधान जी आगे क्या करने वाले हैं क्योंकि वीडियो में जो गाना वायरल हुआ है उसे सुनकर वहां के ग्रामीण अब आगे क्या होगा इसी उधेड़बुन में खाली पुलाव पका रहे हैं ।

रिपोर्ट-श्रीराम शुक्ला. सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)