मीरजापुर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ विंध्याचल मंडल मीरजापुर की वर्चुअल बैठक सम्पन्न


मीरजापुर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ विंध्याचल मंडल मीरजापुर की वर्चुअल बैठक सम्पन्न
1 अगस्त को सम्पूर्ण राष्ट्र के शैक्षिक संस्थानों पर मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव, प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह।
सोनभद्र।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के विंध्याचल मंडल, मीरजापुर की वर्चुअल माध्यम से अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजन के संबंध में प्रांतीय कार्यकारिणी के साथ शनिवार को बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मंडल के अंतर्गत मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही जनपद के प्रमुख सदस्य एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य बिंदु आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन की कार्ययोजना व जनपद एवं मंडल स्तरीय समीक्षा था। एबीआरएसएम के प्राथमिक संवर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अमृत महोत्स्व कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के प्रभारी भगवती सिंह जी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्स्व मनाने के लिए भारतवर्ष के समस्त प्रांत में 1 अगस्त 2022 को एक साथ सभी जगह अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत स्थानीय स्तर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी या उनके परिवार के सदस्यों एवं शहीद वीर सैनिक माँ भारती की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं उन शहीदों के परिवारजन को सम्मानित करते हुए देश की आजदी के लिए संघर्ष करने वाले महापुरुषों के त्याग को समाज को बताया जाये। जिससे भारत की नवीन पीढ़ी को अपने गौरवशाली देश के इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्षों एवं बलिदानों को अनुभूति कर सकें तथा अपने सांस्कृतिक मूल्यों को समझने के लिए जन सामान्य एवं विद्यालय में पढ़ रहे छात्र छात्राओं हेतु वातावरण का सृजन करना है। देश की नवीन पीढ़ी को संस्कारवान बनाने मैं गुरु का प्रथम स्थान है। इसलिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इस कार्य में सबसे अधिक अपना योगदान देगा और देश की सबसे छोटी इकाई न्याय पंचायत व ग्राम पंचायत तक अमृत महोत्सव को मनाने के लिए जन जागरण करेगा। अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजन करने की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की और निर्देश भी दिए।प्रांतीय संगठन मंत्री शिव शंकर सिंह जी ने कहा कि शिक्षा शिक्षक एवं समाज के पारस्परिक संबंधों को मजबूती प्रदान करना एवं समाज को सही दिशा प्रदान करने में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है इसलिए अमृत महोत्सव कार्यक्रम में न्याय पंचायत स्तर के समस्त ग्रामीण अंचलों में इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी जाए।इसके लिए जनपद, ब्लॉक व न्याय पंचायत स्तर हेतु टोलियां गठित की जाए। बैठक में प्राथमिक संवर्ग के प्रांतीय अध्यक्ष अजीत सिंह जी का भी पाथेय प्राप्त हुआ। मण्डल अध्यक्ष अखिलेश वत्स ने वर्चुअल बैठक का संचालन व मंडल महामंत्री संतोष कुमार सिंह ने उपस्थित समस्त जनपद एवं प्रांतस्तरीय पदाधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में तकनीकी सहायता प्रतीक मालवीय ने प्रदान किया। वर्चुअल बैठक में जनपद सोनभद्र संयोजक अशोक कुमार त्रिपाठी, सहसंयोजक इंदु प्रकाश सिंह, अरुणेश पाण्डेय, सौरभ कार्तिकेय, डेविड मौर्य, शमशेर सिंह, नीलू सिंह, मधु यादव, धनंजय मिश्र आदि उपस्थित रहें।
रिपोर्ट-श्रीराम शुक्ला. सोनभद्र
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
