•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Voter awareness program concluded with distribution of Raksha Sutra and Sankalp Patra at GIC

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम GIC में रक्षा सूत्र और संकल्प पत्र वितरण के साथ संपन्न

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम GIC में रक्षा सूत्र और संकल्प पत्र वितरण के साथ संपन्न 

प्रयागराज:  गवर्नमेंट इंटर कॉलेज (GIC) में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रक्षा सूत्र और संकल्प पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ DIOS (जिला विद्यालय निरीक्षक) ने माननीय प्रेक्षक और CDO (मुख्य विकास अधिकारी) को पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। प्रधानाचार्य ने DIOS का पुष्पाभिनन्दन करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।अपने सम्बोधन में DIOS ने छात्रों को 25 मई को अपने माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बूथ पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को परिवार और पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। CDO महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें अपने अभिभावकों के साथ बूथ तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने यह भी घोषणा की कि ऐसे बच्चों को जिनके अभिभावक मतदान करेंगे, प्रार्थना सभा में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में माननीय प्रेक्षक की गरिमामयी उपस्थिति रही। CDO महोदय द्वारा सभी को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर भास्कर शुक्ल, उपप्रधानाचार्य बंश राज, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और लगभग 1500 विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यालय के NCC और स्काउट के बच्चों ने बैंड बजाकर सभी का स्वागत किया।

कार्यक्रम में स्वीप टीम के डॉ. बी. एस. यादव, अनुपम परिहार, बृजेश श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, शेष नाथ सिंह, हसबीन, अरविन्द गौतम, इरशाद अहमद, और मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)