उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न
उपचुनाव: 9 विधानसभा क्षेत्रों में 49.3% मतदान संपन्न
यूपी लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चला और कुल 49.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा: मीरापुर में 57.1%, कुन्दरकी में 57.7%, गाजियाबाद में 33.3%, खैर (अजा) में 46.3%, करहल में 54.1%, सीसामऊ में 49.1%, फूलपुर में 43.4%, कटेहरी में 56.9% और मझवां में 50.4%।
मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए 50% से अधिक मतदान स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग ने निगरानी रखी। इसके अतिरिक्त 9 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक, 9 व्यय प्रेक्षक, 350 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 56 जोनल मजिस्ट्रेट और 745 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए।
मतदान के लिए सभी 3,718 स्थलों पर ईवीएम और वीवीपैट की व्यवस्था की गई थी। जहां भी तकनीकी समस्याएं सामने आईं, वहां तुरंत कार्रवाई कर उपकरण बदले गए।
चुनाव के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों से मिली शिकायतों का त्वरित समाधान किया गया। शिकायतों के आधार पर 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद