अपहरण व हत्या के मामले में वांछित पचास हजार रुपये के इनामी अभियुक्त अंशु गुप्ता गिरफ्तार


अपहरण व हत्या के मामले में वांछित पचास हजार रुपये के इनामी अभियुक्त अंशु गुप्ता गिरफ्तार
प्रयागराज:- थाना कोतवाली पुलिस और एसटीएफ इकाई प्रयागराज की संयुक्त टीम ने 50,000 रुपये के इनामी अभियुक्त अंशु गुप्ता को रविवार 10 नवम्बर गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी ललित नगर स्थित नई पानी की टंकी के पास की गई, जहां आरोपी को छिपा हुआ पाया गया था। आरोपी अंशु गुप्ता को पिछले दो सालों से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया था।
घटना की जांच में यह सामने आया था कि 3 अप्रैल 2022 को वादी जितेन्द्र केसरवानी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पुत्र आदर्श केसरवानी को अज्ञात आरोपियों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज़ी से की और विभिन्न संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। जांच में पता चला कि आरोपी अंशु गुप्ता और अन्य छह अभियुक्तों ने मिलकर आदर्श केसरवानी की हत्या कर दी और शव को मिर्जापुर के ड्रमण्डगंज क्षेत्र में फेंक दिया था।
पुलिस ने इस मामले में पहले ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अंशु गुप्ता फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस आयुक्त ने 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। इस पर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
अंशु गुप्ता की गिरफ्तारी से जुड़े मामले में उसे पहले से ही एक अन्य मामले में भी अभियुक्त बनाया गया था, जिसमें उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी कोतवाली रोहित कुमार तिवारी, चौकी प्रभारी सूरजकुंड कमलेश कुमार गिरी, चौकी प्रभारी घन्टाघर ऋतुराज सिंह, एसटीएफ इकाई के रणेन्द्र कुमार सिंह, अश्वनी कुमार सिंह, संतोष कुमार, अमित कुमार शर्मा, भीष्म शुक्ला और किशन चन्द्र शामिल रहे।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद