While going to deposit the cash of Mirzapur petrol pump two bike riders committed the robbery the po
मिर्जापुर पेट्रोल पंप का कैश जमा कराने जाते समय बाइक सवार दो युवकों ने लूट की घटना को दिया अंजाम जांच में जुटी पुलिस


Varanasi ki aawaz
मिर्जापुर पेट्रोल पंप का कैश जमा कराने जाते समय बाइक सवार दो युवकों ने लूट की घटना को दिया अंजाम जांच में जुटी पुलिस
आज दिनांक 11.जूलाई.2022 को फुलचन्द व विभव दूबे द्वारा मोटर साइकिल (पैंशन-प्रो) से भद्रा पेट्रोल पम्प थाना हलिया से पेट्रोल पम्प का पैसा लेकर जमा करने के लिए यूनियन बैंक बेलन बरौधा थाना लालगंज जा रहे थे कि समय करीब 12.30 बजे थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत महेशपुर नैड़ीकठारी के पास मोटर साइकिल (अपाचे सफेद रंग) सवार दो व्यक्तियों द्वारा 1.97 लाख रूपये छीन कर भाग गये । उक्त सूचना पर उच्च अधिकारीगण मय पुलिस बल मौके पर मौजूद है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
