मीरजापुर सीखड़ धार्मिक व सार्वजनिक स्थानो पर लगे सोलर का आखिर कौन है जिम्मेदार


मीरजापुर सीखड़ धार्मिक व सार्वजनिक स्थानो पर लगे सोलर का आखिर कौन है जिम्मेदार
सार्वजनिक स्थलो पर लगे सोलर लाइट टीम टीमा कर शोपीस बना हुआ
लाखो रुपये खर्च कर क्षेत्र के धार्मिक व सार्वजनिक स्थानो पर सांसद निधि से लगाये गये सोलर लाइट आज रख रखाव देख भाल की कमी के कारण शोपीस बना हूआ है प्लेटो पर जमे धूल व लगे बैटरी मे पानी के कमी से सुख गये जिससे लाईट जाने के बाद धार्मिक स्थल व बाजारो मे अंधेरा हो जाता है वही मंदिरों पर संध्या काल आरती पूजन करने मे लोगो को परेशानीयों का सामना करना पडता है ग्रामीणों सुत्तों का कहना है की ब्लॉक पर जाकर इसकी सूचना मौखिक रूप से ब्लॉक कर्मचारियों एंव ग्राम प्रधान को कई बार अवगत कराये जाने के बाद भी कोई इसकी सुधी नही लिया ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक कर्मचारी मूकदर्शक बन बैठे है जिलाधिकारी महोदय का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हूए सम्बंधित अधिकारी को ठीक कराने के लिए निर्देशीत कर प्रकाश की व्यवस्था सुचारू रुप से कराने की माग कर रहे है

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
