प्रतापगढ़ नगर पालिका परिषद बेल्हा के वार्डो में स्थायी निवास करने वाली महिलायें आशा हेतु 16 अगस्त तक आवेदन दें
प्रतापगढ़ नगर पालिका परिषद बेल्हा के वार्डो में स्थायी निवास करने वाली महिलायें आशा हेतु 16 अगस्त तक आवेदन दें
प्रतापगढ़:-मुख्य चिकित्साधिकारी डा०जी० एम० शुक्ल ने बताया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत शहरी आशा के चयन हेतु नगर पालिका परिषद बेल्हा प्रतापगढ़ के वार्ड/मलिन बस्तियों में क्रमशः पड़ाव वार्ड स्थायी निवास करने वाली महिलायें 16 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकती है। आवेदन पत्र का प्रारूप क्षेत्र की ए0एन0एम0, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीत नगर एवं कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी से प्राप्त किया जा सकता है एवं आवेदन पत्र टाइप प्रोफार्मा पर जमा किया जा सकता है। उन्होने बताया है कि आशा को सम्बन्धित वार्ड की स्थानीय निवासी होना आवश्यक है, इस हेतु निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी के द्वारा निर्गत मान्य होगा। विवाहित विधवा तलाकशुदा पति से अलग हो गयी महिला को प्राथमिकता दी जायेगी। न्यूनतम हाईस्कूल उत्तीर्ण हो तथा इण्टर तथा उच्च शिक्षित होने पर अतिरिक्त अंक निर्धारित किया जायेगा। उम्र 20 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिये। आशा चयन में जेएनएनयूआरएम, यूनीसेफ (एस0एम0नेट) एवं भारत सरकार द्वारा संचालित अन्य संस्थाओं के समुदाय स्तर पर कार्य करने वाले कर्मियों को अनुभव के आधार पर वरीयता अंक प्रदान किया किये जायेगें।
रिपोर्ट- मो फिरोज . जिला संवाददाता प्रतापगढ़