प्रयागराज ई पेंशन पोर्टल के सम्बंध में कार्यशाला का किया गया आयोजन


प्रयागराज ई- पेंशन पोर्टल’’ के सम्बंध में कार्यशाला का किया गया आयोजन
आयोजित कार्यशाला में आहरण वितरण अधिकारियों तथा सम्बंधित पटल सहायकों को ई- पेंशन पोर्टल के सम्बंध में दी गयी जानकारी
प्रयागराज ‘‘ई- पेंशन पोर्टल’’ के सम्बंध में शनिवार को संगम सभागार में कार्यषाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य कोशाधिकारी विवेक कुमार सिंह के द्वारा पाॅवर प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी आहरण वितरण अधिकारियों को उनके विभाग में कार्यरत कार्मिंकों के सेवानिवृत्त होने से छः माह पूर्व से ही उनका पेंषन आवेदन पत्र ई-पेंषन पोर्टल के माध्यम से कैसे ऑनलाइन प्रोसेस किया जायेगा, इस प्रक्रिया के बारे में बिंदुवार विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उन्होंने सभी आहरण वितरण अधिकारियों को षासनादेष के अनुक्रम में ई-पेंषन पोर्टल प्रणाली को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किए जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर निषान्त उपाध्याय, मुख्य कोशाधिकारी कोशागार सिविल लाइंस, आनन्द दूबे, कोशाधिकारी, डोगरा षक्ति, कोशाधिकारी के साथ जनपद के कार्यालयों के आहरण वितरण अधिकारी एवं उनके कार्यालय में ई-पेंशन पोर्टल सम्बन्धी कार्य देख रहे पटल सहायक कार्यशाला में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मो. रिजवान. इलाहाबाद