•   Monday, 25 Nov, 2024
Yoga camp organized in Allahabad Central Jail Naini

इलाहाबाद केंद्रीय कारागार नैनी में योग शिविर का किया गया आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

इलाहाबाद केंद्रीय कारागार नैनी में योग शिविर का किया गया आयोजन

निरुद्ध बंदियों व अन्य उपस्थित जनों को योग प्रशिक्षक द्वारा कराया गया योग तथा योग सेे लाभ के बारे में दी गयी जानकारी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद श्री नलिन कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार केंद्रीय कारागार नैनी में प्रातः 7ः00 बजे से योग शिविर का आयोजन श्री हरेंद्र नाथ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, इलाहाबाद की अध्यक्षता में किया गया। इस योग शिविर में केंद्रीय कारागार नैनी में निरुद्ध बंदियों व अन्य उपस्थित जनों को योग प्रशिक्षक द्वारा योग कराया गया व उसके लाभ बताए गए। योग दिवस के अवसर पर उपस्थित अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री नीरज कुशवाहा, प्रज्ञा सिंह द्वितीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद, अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन, सुश्री शालिनी, श्री के बी सिंह, डिप्टी जेलर सहित अन्य जेल कर्मचारीगण, पैनल अधिवक्ता श्री देवेश शुक्ला व पराविधिक स्वयंसेवक तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। साथ ही योग दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय इलाहाबाद में अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम श्री राम कृष्ण शुक्ल की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर में किया गया जिसमें न्यायालय में कार्यरत समस्त अधिकारीगण  व कर्मचारीगण को योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षक द्वारा योगासन कराया गया। यह जानकारी प्रज्ञा सिंह द्वितीय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की गई।

रिपोर्ट-मो. रिजवान. इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)