•   Saturday, 05 Apr, 2025
Yogi Adityanath did a site inspection of the preparations for Prayagraj Mahakumbh 2025

योगी आदित्यनाथ ने किया प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

योगी आदित्यनाथ ने किया प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण

प्रयागराज:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीर्थराज प्रयागराज में 'प्रयागराज महाकुंभ-2025' की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना कर नागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके साथ ही, स्वच्छता आरती कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने महाकुंभ को दिव्य, भव्य, स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के संकल्प को दोहराया।

मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के लिए बनाए गए टेंट सिटी का निरीक्षण कर वहां की सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही, उन्होंने महाकुंभ से जुड़े विभिन्न कार्यों की समीक्षा के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण के आईसीसीसी सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।

महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच होगा, जिसमें 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं, साधु-संतों और कल्पवासियों के आने की संभावना है। इस आयोजन को विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ-2025 को डिजिटल बनाने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें एआई आधारित चैटबॉट, 11 भाषाओं में उपलब्ध महाकुंभ की वेबसाइट और मोबाइल ऐप, गूगल मैप इंटीग्रेशन, डिजिटल खोया-पाया केंद्र और आईसीटी आधारित निगरानी जैसे अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा।

दशाश्वमेध घाट पर पहली बार मां गंगा का रिवर फ्रंट तैयार किया गया है, जिसे श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ में प्रयागराज की झांकी को दर्शाने के लिए कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा, 20 हजार से अधिक संतों और संगठनों का पंजीकरण करते हुए भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नई संस्थाओं के लिए भूमि आवंटन 5 जनवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, एके शर्मा, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, महापौर उमेश चंद्र केसरवानी, सांसद प्रवीण पटेल, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, हर्षवर्धन वाजपेयी, और मुख्य सचिव मनोज सिंह सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ-2025 न केवल आध्यात्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और तकनीकी दृष्टि से भी ऐतिहासिक होगा। उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता इसे भव्य, दिव्य और यादगार आयोजन बनाने की है।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)