महाकुंभ 2025 अमृत स्नान पर योगी सरकार ने कराई पुष्पवर्षा करोड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी


महाकुंभ 2025 अमृत स्नान पर योगी सरकार ने कराई पुष्पवर्षा करोड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
महाकुंभनगर (प्रयागराज), 14 जनवरी। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मंगलवार को महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के दौरान संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे करोड़ों श्रद्धालुओं पर योगी सरकार ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर भक्तिभाव का वातावरण और दिव्य बना दिया। हेलीकॉप्टर से गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर बनाए गए सभी घाटों और अखाड़ों पर स्नान के दौरान गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश हुई। श्रद्धालुओं ने अभिभूत होकर ‘हर हर महादेव’ और ‘जय श्री राम’ के जयघोष से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया।
*आस्था और पुष्पवर्षा की अद्भुत तैयारी*
महाकुंभ के सभी स्नान पर्वों पर पुष्पवर्षा कराने के निर्देश योगी सरकार ने पहले ही दे दिए थे। इसके लिए उद्यान विभाग ने विशेष तैयारी की थी। अमृत स्नान पर्व के लिए सोमवार और मंगलवार को कुल 40 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियां संगम तट पर बरसाई गईं। प्रत्येक स्नान पर्व पर लगभग 20 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों से श्रद्धालुओं का स्वागत करने की योजना है।
*श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब*
ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए संगम तट की ओर बढ़ने लगे। सिर पर गठरी और बगल में झोला लेकर हजारों लोग आधी रात से ही संगम की ओर दौड़ते नजर आए। नागवासुकी मंदिर और संगम क्षेत्र में बुजुर्ग, महिलाएं और युवा श्रद्धालुओं का तांता सुबह से ही लग गया। ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं थी।
*नागा साधुओं की भव्य शोभायात्रा*
पंचायती निर्वाणी अखाड़े के नागा साधुओं की भव्य शोभायात्रा अमृत स्नान का विशेष आकर्षण बनी। भाले, त्रिशूल और तलवारों से सुसज्जित साधु घोड़े और रथों पर सवार होकर संगम पहुंचे। उनके साथ भजन मंडलियों के जयघोष ने माहौल को दिव्यता से भर दिया। साधुओं की भव्यता और अनुशासन ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
*विदेशी श्रद्धालुओं का उत्साह*
महाकुंभ के आयोजन में देश के साथ विदेश से भी श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अमेरिका के जैफ ने कहा, "यहां की ऊर्जा बहुत शांतिपूर्ण और सुकून देने वाली है। हर कोई बहुत दोस्ताना है। मैं यहां की सुव्यवस्था देखकर चकित हूं।" ईरान से आई महिला ने महाकुंभ के प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा, "हम यहां पहली बार आए हैं और यह अनुभव अविस्मरणीय है।"
*सुरक्षा और स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम*
महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कड़े प्रबंध किए थे। हर मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाई गई और वाहनों की गहन जांच की गई। पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती से आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहा। डीआईजी वैभव कृष्ण, एसएसपी राजेश द्विवेदी समेत पुलिस अधिकारियों ने घुड़सवार पुलिस के साथ मेले का निरीक्षण किया।
*उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ मंत्रियों ने भी लगाई डुबकी*
प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर प्रदेशवासियों के कल्याण और उन्नति की कामना की। उन्होंने कहा, "महाकुंभ केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि अध्यात्म, आस्था और आधुनिकता का अनूठा संगम है।"
*भक्ति, आस्था और सनातन संस्कृति का अद्भुत संगम*
महाकुंभ के अमृत स्नान पर्व ने सनातन संस्कृति की भव्यता और गहराई का अद्भुत अनुभव कराया। संगम पर श्रद्धालुओं की डुबकी के साथ साधुओं की शोभायात्रा ने भारतीय संस्कृति की जीवंतता को दर्शाया।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मकर संक्रांति के अवसर पर साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्थाओं की सराहना हुई। घाटों पर तैनात सफाईकर्मियों और पुलिस बल की मुस्तैदी ने पूरे आयोजन को सुरक्षित और स्वच्छ बनाए रखा।
महाकुंभ 2025 के इस आयोजन ने भारतीय संस्कृति की शक्ति और समृद्धि का संदेश देते हुए देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय अनुभव की गाथा लिख दी।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद