मिर्जापुर मारपीट में गोली लगे युवक की वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हुई मौत


मिर्जापुर मारपीट में गोली लगे युवक की वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हुई मौत
दिनांक-21.जून.2022 को वादी दिनेश मिश्रा पुत्र शम्भूनाथ मिश्रा निवासी बेलखरिया का पूरा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा तहरीर दिया गया कि मेरे पुत्र मुकेश मिश्रा व उसका मित्र विशाल दिनांक-20.06.2022 को सायंकाल 18.30 बजे को0कटरा अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे जैसे ही वे दोनों दुर्गाबाजार चुन्नु यादव के घर के सामने पहुचे पुरानी रंजिश को लेकर वहां पर पहले से मौजूद विपक्षीगण 1-चुन्नु यादव पुत्र सीताराम यादव , 02-विमलेश यादव पुत्र उमा शंकर यावद , 03 सनी यादव पुत्र उमा शंकर यादव उर्फ बऊ यादव , 04-विशाल यादव उर्फ हैप्पी यादव पुत्र बरायन यादव, 05-विमलेश की माता निवासीगण दुर्गाबाजार थाना को0कटरा, 06-मनी यादव पुत्र अभय यादव निवासी बिसुन्दरपुर थाना को0शहर, 07-ओम प्रकाश यादव पुत्र अज्ञात निवासी रमईपट्टी थाना को0शहर, 08-अजीत यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी अनगढ़ रोड थाना को0 कटरा, 09-मोनू यादव पुत्र अज्ञात निवासी रमईपट्टी थाना को0शहर व 6-7 व्यक्ति अज्ञात के साथ मिलकर मेरे पुत्र व विशाल को मारते-पीटते हुए चुन्नु यादव अपने हाते में खींच ले गये तथा चुन्नु यादव ने जान से मारने के नियत से मेरे पुत्र मुकेश को गोली मार दी जो उसके पैर पर लगी जिसको घायल अवस्था में जिला अस्पताल मीरजापुर ले गये जहां से हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों द्वारा ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान मेरे पुत्र की मृत्यू हो गयी। वादी मुकदमा के तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0 112/22 धारा-147,148,149,302,323,427 भादवि बनाम उपरोक्त के अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
