•   Sunday, 06 Apr, 2025
Yumand District President met Sonbhadra His Excellency the Governor apprised him of the work of the organization

सोनभद्र महामहिम राज्यपाल से मिले युमंद जिलाध्यक्ष,संगठन के कार्यों से कराया अवगत

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सोनभद्र महामहिम राज्यपाल से मिले युमंद जिलाध्यक्ष,संगठन के कार्यों से कराया अवगत


युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संगठन युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार की रात उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से मुलाक़ात कर संगठन के कार्यो से अवगत कराया।बता दें कि बुधवार की शाम को राज्यपाल से मिलने की आस लेकर युवक मंगल दल के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस पहुंचे।लेकिन काफी देर मसक्कत करने के बाद भी राज्यपाल से मुलाकात न होने पर कार्यकर्ता निराश हो गए और गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे एंव उनके सहयोगियों के साथ बाहर मिलने की प्रतीक्षा कर रहे थे।काफी देर बीत जाने के बाद राज्यपाल महोदया टहलने के लिए बाहर निकली और संगठन के कार्यकर्ताओं को बाहर खड़ा देख खुद चलकर कार्यकर्ताओ के पास पहुंची और वहां खड़े होने का कारण पूछी इतने में गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे एंव उत्तर प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन/युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी ने बताया कि वो उनसे मिलने की प्रतीक्षा कर रहे है।इतने में वो सम्बन्धित अधिकारियों पर नाराज हुई और मिलने का कारण पूछा।तब संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक मंगल दल द्वारा चलाये जा रहे सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओ के प्रचार-प्रसार एंव रचनात्मक कार्यों की जानकारी दी साथ ही जनपद की विभिन्न समस्याओं से भी राज्यपाल महोदया को अवगत कराया।संगठन के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित ने कहा कि राज्यपाल महोदया की शालीनता से हम बहुत प्रभवित है और उनके द्वारा दिया गया यह सम्मान हमे आजीवन याद रहेगा।गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट एंव युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने स्मृति चिन्ह देकर महामहिम को सम्मानित भी किया।उक्त अवसर पर राजू पाण्डेय,अनुपम तिवारी,अमित पाण्डेय,ओम प्रकाश पटेल आदि रहे।

रिपोर्ट-श्रीराम शुक्ला. सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)