•   Saturday, 05 Apr, 2025
bike rider in mirzapur madihan road accident referred to serious divisional hospital

मिर्ज़ापुर मड़िहान सड़क हादसे में बाइक सवार गम्भीर, मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्ज़ापुर मड़िहान सड़क हादसे में बाइक सवार गम्भीर, मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर

तहसील के  पास बुद्धवार की सुबह सड़क हादसे में देवपुरा गांव निवासी वावा गुप्ता गम्भीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति देख सीएचसी डाक्टर ने मण्डलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
वावा गुप्ता किसी काम से मिर्ज़ापुर गया था। बुद्धवार की सुबह अपनी बाइक से घर के लिए लौट रहा था। तहसील के पास पहुँचा ही था कि मिर्ज़ापुर से सोनभद्र की तरफ जा रही एक्सयूवी कार पीछे से धक्का मार दी। धक्का लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। मौका पाकर चालक कार लेकर भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुँची पुलिस एम्बुलेंस के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले गयी। घटना की जानकारी होते ही दौड़े भागे परिजन भी अस्पताल पहुँच गए।
सीएचसी में इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने मंडलीय अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। पुलिस द्वारा घायल की सहयोग की आमजन में चर्चा है।

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)