•   Saturday, 05 Apr, 2025
mirzapur ex minister ramashankar singh patel distributed smartphones and tablets

मिर्जापुर पूर्व मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण किया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर पूर्व मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण किया


मिर्जापुर:-पूर्व राज्य मंत्री रमाशंकर सिह पटेल ने रविवार को73  छात्र छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया । मां शांति देवी महाविद्यालय परसबंधा नियामतपुर कला में आयोजित एक समारोह टेबलेट व स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल गये।
इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक  रमाशंकर सिंह पटेल ने कहाकि डिजिटल टेक्नोलॉजी का दौर चल रहा है ।कागज का बचत किया जा रहा है ऐसी स्थिति मे टैबलेट व स्मार्ट फोन से छात्र छात्राओं को आगे बढने मे सुबिधा होगी ।उन्होने कहा कि योगी बाबाने जो वादा किया था उसे सरकार बनने के बाद भी इमानदारी के साथ पूरा कर रहे है। स्मार्टफोन मिल जाने से घर बैठे छात्र आसानी से अध्ययन कर लेंगे।इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक  सत्येंद्र सिंह , डॉ अंशुल जायसवाल , अनिल सिंह एवं शिक्षक गण सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)