15 अगस्त 2022 को 75 वां स्वात्रंता दिवस जो पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में बड़े गर्मजोशी के साथ मनाया गया


15 अगस्त 2022 को 75 वां स्वात्रंता दिवस जो पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में बड़े गर्मजोशी के साथ मनाया गया
इस अवसर पर दी होम्योपैथीक मेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया, वाराणसी के कार्यालय पत्रकारपुरम, गिलट बाजार स्थित कुंजन होम्योपैथिक क्लीनिक के प्रांगण में दी होम्योपैथीक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अम्बरीष कुमार राय एवम शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आर.पी.सिंह जी द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष डॉ वी.के. पाण्डेय जी रहे। डॉ वी.के. पाण्डेय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि होम्योपैथी आज विश्व की दूसरे नंबर की पैथी बनकर उभरी है कोरोना महामारी में जिस तरह होमियोपैथी ने कार्य किया उसको पूरा देश भुला नहीं सकता। उन्होंने सभी चिकित्सकों से आह्वान किया की जितना हो सके लोगों को जागरुक करने का कार्य करें ताकि होम्योपैथी जन जन तक पहुंच सके। उन्होंने बताया कि करोना महामारी के दौरान होम्योपैथी पूरे देश में प्रथम पंक्ति में खड़ी दिखी। हम चिकित्सकों को ऐसे ही कार्य करने की जरूरत है। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अम्बरीष कुमार राय ने कहा कि संपूर्ण विश्व में होम्योपैथी ही सबसे प्रभावी व सुरक्षित पैथी है अतः हमें लोगों को और होम्योपैथी के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। इस अवसर पर शहर के गणमान्य चिकित्सकों में डॉ विजय नरायण सिंह, डॉ विनोद मिश्र, डॉ डी.के.पाण्डेय, डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, डॉ बी एन शुक्ला, डॉ प्रदीप गुप्ता, डॉ आशुतोष चक्रवर्ती, डॉ विद्या वारिधि, डॉ प्रमोद गुप्ता, डॉ ओ एन सिंह, डॉ अजीत सिंह, डॉ अतुल शर्मा, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ अविनाश मिश्र एवम आशीष जी की गरिमामय उपस्थिति रही। उपस्थित सभी चिकित्सकों का स्वागत डॉ विजय नारायण सिंह जी ने किया।
मुख्य रूप से डॉ अम्बरीष कुमार राय प्रदेश उपाध्यक्ष दी होम्योपैथीक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया,उत्तर प्रदेश

छोटा मिर्ज़ापुर माँ वैष्णों मंदिर श्री राम केवट प्रेम कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के आयोजन के दौरान कस्बे के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया

वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक एवं मोटिवेशनल स्पीकर बी के शिवानी के 11 मार्च के काशी विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम को लेकर जोरशोर से तैयारियॉ
