A large meeting was organized in Majhgawan for the unveiling program of Chitrakoot Veerangana Rani Durgavati statue.


चित्रकूट वीरांगना रानी दुर्गावती प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम हेतु मझगवां में हुआ बृहद बैठक का आयोजन
*बैठक में मंत्री, सांसद, विधायकों सहित कई जिलों के जनप्रतिनिधि रहे मौजूद*
*मझगवां के 368 राजस्व ग्रामों में टोलिया बनाकर हो रहा घर-घर संपर्क एवं दे रहे आमंत्रण पत्र, नजदीकी जिलों में भी दिया जा रहा आमंत्रण*
मझगवां 10 मार्च 2023/ वीरांगना रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम हेतु एक बृहद बैठक का आयोजन दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन की उपस्थिति में महर्षि वाल्मीकि परिसर कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां, सतना में किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक श्री राम बेटा कुशवाहा, सह विभाग कार्यवाह श्री लक्ष्मीकांत जी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री मध्यप्रदेश श्री रामखेलावन पटेल, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन श्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, सांसद सतना श्री गणेश सिंह, रीवा सांसद श्री जनार्दन मिश्रा , चित्रकूट बांदा - सांसद डॉ आरके सिंह पटेल, त्योंथर विधायक श्री श्याम लाल द्विवेदी, श्री जितेंद्र सिंह एम एल सी हमीरपुर, नगर पंचायत अध्यक्ष चित्रकूट सुश्री साधना पटेल के अलावा दीनदयाल शोध संस्थान के समस्त प्रकल्पों के प्रभारियों के साथ-साथ विभिन्न जिलों के भाजपा जिला अध्यक्ष, समाजसेवी, विचार परिवार के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधियां व मझगवां विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रमुखों तथा ग्रामीण जनों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।
बैठक में दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने सभी अतिथियों के समक्ष कार्यक्रम की विस्तृत कार्ययोजना एवं रूपरेखा का प्रस्तुतिकरण कर कार्यक्रम को और बेहतर बनाने हेतु सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि नाना जी कहते थे कि जनता की पहल और पुरुषार्थ एवं सहभागिता से किये गए कार्य स्थायी व टिकाऊ होते हैं।
कार्यक्रम में मझगवाँ विकास खंड के 96 पंचायतों के 368 राजस्व ग्रामों में संपर्क करके सभी परिवारों को कार्यक्रम का ब्रोसर, भारत रत्न राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख का कैलेंडर एवं रानी दुर्गावती जी की जीवन चरित्र की पुस्तिका का वितरण किया जाने एवं सभी को 1 अप्रैल को वीरांगना दुर्गावती जी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सभी ने कार्यक्रम को व्यवस्थित और व्यापक रूप प्रदान करने के लिए अपने अपने सुझाव भी रखे।
इसके अतिरिक्त रीवा, सतना ,पन्ना, कटनी, छतरपुर एवं उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर और महोबा में भी ग्रामीण जनों से संपर्क करके कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा प्रतिमा अनावरण स्थल एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया।
श्री राम बेटा कुशवाहा जिला संघचालक सतना ने कहा कि जहाँ कम वहाँ हम के प्रतिरूप के साथ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु सभी को काम और सभी का सहयोग एवं मार्गदर्शन आवश्यक होगा।
श्री लक्ष्मीकांत जी सह विभाग कार्यवाह ने कहा कि महापुरुषों को छोटे छोटे दायरे में न बाँधकर विस्तृत समाज का परिचायक बनाएं। समाज के सभी वर्गों के सहयोग से गौरवपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न किया जाएगा।
गौरतलब है कि 1 अप्रैल 2023, शनिवार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मा० मोहनराव भागवत जी के द्वारा वीरांगना दुर्गावती जी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा|
विजय त्रिवेदी चित्रकूट
रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. जिला संवाददाता चित्रकूट
छोटा मिर्ज़ापुर माँ वैष्णों मंदिर श्री राम केवट प्रेम कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के आयोजन के दौरान कस्बे के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया

वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक एवं मोटिवेशनल स्पीकर बी के शिवानी के 11 मार्च के काशी विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम को लेकर जोरशोर से तैयारियॉ
